मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 8 जनवरी से पुष्करणा स्टेडियम में, सुनील बांठिया व भरत पुरोहित ने दी जानकारी





बीकानेर, 16 दिसम्बर (सीके न्यूज)। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के तत्वावधान में स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम के खेल मैदान पर 8 जनवरी 2022 से 28 वां राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया ने गुरुवार को बताया कि पांच दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे राज्य से आने वाली प्रविष्टियों में चयनित टीमों की स्वीकृति दी जाएगी। लगभग 12 टीमों को एंट्री दी जाएगी। जिनमें प्रमुख रुप से मारवाड़ क्लब जोधपुर, एजी जयपुर, डीएफए अजमेर, डीएफए डीडवाना, नोहर, उदयपुर, जैसलमेर, कोटा, अलवर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा सहित स्थानीय मास्टर बच्ची क्लब टीम है। समिति सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि इस बार भी फाइनल मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि समय रहते प्रतियोगिता समयावधि में राज्य स्तरीय महिला टीमों के बीच भी खेल मुकाबला देखने को मिलेगा। जो राजस्थान में पहली बार होगा। विज्ञप्ति के अनुसार आज सम्पन्न हुई बैठक में आयोजन से जुड़े सभी खेलप्रेमियों नवल कल्ला, शिवाजी आहूजा, एडवोकेट अजय पुरोहित, दिलीप जोशी, शंकर पुरोहित, सीन महाराज, मोटू हर्ष, विजयशंकर हर्ष, नारायण बोहरा, प्रेम पुरोहित, राजू चांडक, बिलू हर्ष, इंदर जोशी, गोपाल व्यास, अरविंद ऊभा, सरजू पुरोहित, बुंदेला सिंह, राम सोनी, विजय कुमार पुरोहित, चंद्र बोहरा उपस्थित थे।