बीकानेर। आइआरसीटीसी कि और से 10 दिन की बैद्यनाथ, पुरी- गंगासागर, कोणार्क एवं गया के लिए भारत दर्शन ट्रेन चलाई जाएगी। आइआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा तथा कोच को समय-समय पर सेनेटाइज किया जाएगा। यह ट्रेन 21 दिसम्बर को फिरोजपुर स्टेशन से सुबह रवाना होकर वाया चंडीगढ़, दिल्ली, रेवाड़ी अलवर के बाद शाम को जयपुर पहुंचेगी। यहां से लखनऊ होते हुए 23 दिसम्बर को सुबह बैद्यनाथ दर्शन करवाए जायेंगे तथा तथा रात्रि में ट्रेन कोलकाता के लिए व 24 दिसंबर को सुबह ट्रेन शालीमार पहुंचेगी जंहा से गंगासागर के लिए रवाना होगी। महाप्रबंधक पर्यटन ने बताया कि इस यात्रा के दौरान नाश्ता, भोजन, गंतव्य स्टेशन पर धर्मशाला में रहने व स्टेशन से धर्मशाला तक पहुंचने की बस द्वारा व्यवस्था आइआरसीटीसी कि ओर से ही कि गयी है। इस ट्रेन का किराया 9,450 रुपए प्रति व्यक्ति है।
भारत दर्शन ट्रेन - आइआरसीटीसी करवाएगा पुरी- गंगासागर यात्रा, 21 दिसम्बर को जयपुर पहुंचेगी ट्रेन