CK NEWS/BIKANER : मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर अनिल रैना ,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, बीकानेर द्वारा बिजनेस डवलपमेंट यूनिट (बीडीयू) मीटिंग का आयोजन किया गया ।इसमें फूड ग्रेन जीवन राम पवन कुमार फर्म से रमेश गर्ग, फूड ग्रेन डीपी ट्रेडर्स फर्म से सुरेश कुमार व एफसीआई से राजेंद्र फागना, अरावली मिनरल्स फेग मील(जिप्सम) से बी.एल.नायडू सहित कुल चार व्यापारियों ने भाग लिया। माल यातायात को बढावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस मीटिंग में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए सुझाव पेश किए । इस अवसर पर मीटिंग में उन समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा इन सुझावों पर सकारात्मक समाधान करने का पूर्ण विश्वास दिलाया । इस अवसर पर अनिल रैना, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित , विनय बंसल, वरि.मंडल वित्त प्रबंधक, सुरेश चंद जे, वरि.मंडल यांत्रिक अभियंता(पॉवर), जितेन्द्र शर्मा ,सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मार्केटिंग सेल से संबंधित रेलकर्मी उपस्थित रहे ।
माल यातायात को बढावा देने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में बिजनेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) मीटिंग