स्वामी विमर्शानंद गिरी को राज्य सरकार ने सौंपे शिवमठ शिवबाड़ी के समस्त दायित्व





CK NEWS/CHHOTIKASHI, BIKANER राज्य सरकार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए शिवमठ शिवबाड़ी के सील किये गये कक्षों को सील मुक्त करते हुए मानव प्रबोधन प्रन्यास के न्यासी, संवित साधकों की उपस्थिति में स्वामी विमर्शानंद गिरी को समस्त दायित्व सौंपे गये | संरक्षक बी.जी. व्यास ने बताया कि देवस्थान विभाग के अधिकारी ओम प्रकाश पालीवाल ने सभी कागजी कार्यवाहियों को पूर्ण करवाते हुए स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज एवं ट्रस्ट से जुड़े सभी साधकों के समक्ष सील किये गये कक्षों को सील मुक्त किया | ट्रस्टी द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि शिवमठ शिवबाड़ी के समस्त दायित्वों को सील मुक्त करवाने में ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला का विशेष सहयोग रहा जिसके कारण आज इतने कम समय में राज्य सरकार से यह सहमती प्राप्त हो सकी | स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज एवं ट्रस्ट के रमेश जोशी ने सम्पूर्ण दायित्वों को सील मुक्त करवाने में सहयोग करने वाले महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापित किया | उल्लेखनीय है कि 8 मई 2021 को सोमगिरीजी महाराज के ब्रह्मलीन होने के पश्चात् उनके शिष्य स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी को 2 जून 2021 को ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की षोडशी के दिन साधु समाज द्वारा आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकानन्द भारती जी महाराज एवं पूर्व राज परिवार की ओर से  सिद्धिकुमारीजी, विधायक राजस्थान विधानसभा क्षेत्र बीकानेर पूर्व सहित उपस्थित अनेक साधु.सन्त द्वारा चादर ओढ़ाने की परम्परा का निर्वहन कर स्वामी विमर्शानन्दगिरिजी का श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर के महन्त पद मनोनयन किया गया था।