बीकानेर में दमखम दिखाने वाले चयनित पावर लिफ्टर खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा!




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित पॉवर जिम में सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर, क्लासिक पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी उदयपुर में 4 व 5 दिसम्बर को होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। साथ ही सीनियर इक्यूबड पॉवर लिफ्टिंग की भी ट्रायल के लिए टीम का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता से जुड़े चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्स डिपार्टमेंट के कोच व राष्ट्रीय खिलाड़ी आशीष ओझा ने बताया कि सभी खिलाड़ी अपने साथ 10वीं की मार्कशीट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड साथ में लेकर आएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को ओरिजनल और फोटो कॉपी दोनों दस्तावेज साथ लाने होंगे।