बीएसएफ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम दास 31 वर्ष की सेवा के उपरांत सेवानिवृत्त, डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने दी शुभकामनाएं




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. घनश्याम दास के सेवानिवृत्ति होने पर समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीआईजी द्वारा डॉ. दास को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके द्वारा बीएसएफ में बतौर मुख्य चिकित्साधिकारी दिए गए सराहनीय योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया व सेवानिवृत्ति पश्चात् भी मानवता को समर्पित उनके कार्यों को जारी रखने की शुभकामनाएं दीं। ज्ञात रहे डॉ. घनश्याम दास ने वर्ष 1990 में बतौर चिकित्साधिकारी बीएसएफ में सेवा देना आरंभ किया था एवं इसके पश्चात् लगभग समूचे बीएसएफ के सीमांत मुख्यालयों के अधीन अपनी उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं एवं 31 वर्ष के गौरवशाली कार्यकाल को पूर्ण करने के पश्चात् मंगलवार, 30 नवम्बर को बीएसएफ में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर जा रहे हैं।