जॉच के लिए टोकन सिस्टम शुरू, जिला चिकित्सालय (सेटेलाइट ) से DENGU मरीजों की होगी लम्बी कतारें खत्म !




CK NEWS/BIKANER मघा फाऊन्डेशन के लक्ष्मन मोदी ने DENGU मरीजों की लगातार लम्बी कतारों को देखते हुए जिला चिकित्सालय हॉस्पिटल मे दो टॉकन डिस्पले मशीन स्थापित की ।पहली डिस्पले मशीन डेंगू जॉच केन्द्र ओर दुसरी ओपीडी मे लगाई गई है । राजकीय जिला चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया की इसके कारण रोगियों को लम्बे समय तक लाईनो मे खड़े रहकर इन्तजार करने से मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर चिकित्सा कर्मी महिपाल सिंह ओर अमित वशिष्ठ समाजसेवी राम पारीक उपस्थित रहे।