उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए बीटीयू राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, कुलपति प्रो. विद्यार्थी ने ग्रहण किया अवार्ड




 

सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर/बीकानेर। प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप एरडोरकॉम द्वारा हाल ही गुरुग्राम में आयोजित उच्च शिक्षा की लीडरशिप समिट.2021 में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय [बीटीयू] को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो अम्बरीश शरण विद्यार्थी ने इस एवार्ड को ग्रहण किया। एरडोरकोम मीडिया ग्रुप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चन्दन आनंद कुलपति को अवार्ड प्रदान किया गया। 20 सदस्यी वक्ताओं के पैनल में  प्रो विद्यार्थी ने अपने विचार प्रकट किए। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि वर्ष 2018 में स्थापित बीकानेर तकनीकी विश्विद्यालय ने अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और नवाचारों के साथ सम्पूर्ण प्रदेश की तकनीकी शिक्षा में अभिनव योजनाओं का क्रियान्वयन किया हैं। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य, विश्वविद्यालय में लागू नवाचार, अभिनव, नवप्रवर्तन कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के साथ की गई अकादमिक सेवाओं को रेखांकित करते हुए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विद्यार्थी को सम्मानित किया गया है। विद्यार्थी ने कहा कि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान राज्य का सिरमौर बनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना पर कार्य कर रहा है, बीटीयू विकास हेतु कृतसंकल्प है। भविष्य में भी उनका प्रयास रहेगा कि वे विश्वविद्यालय की उन्नति हेतु अच्छा प्रयास कर सकें व विद्यार्थी केन्द्रित अभिनव योजनाओं को लागू कर सके। इस पुरस्कार को उन्होंने सम्पूर्ण विश्वविद्यालय परिवार को समर्पित करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास और सुनियोजित मेहनत का ही परिणाम है की बीटीयू तकनीकी शिक्षा की उन्नयन की और अग्रसर है।