जीवन शैली एवं पानी की गुणवत्ता के कारण से समाज के सभी वर्गों में किडनी के समस्याएं बढ़ रहीं, रोटरी बीकानेर का डायलिसिस सेंटर प्रारम्भ








सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। सुन्दर देवी चम्पा लाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर ने अब नियमित रूप से डायलिसिस का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इस सेंटर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ मनीष बोथरा, डायलिसिस विशेषज्ञ अपनी दैनिक आधार पर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जीवन शैली एवं पानी की गुणवत्ता के कारण से समाज के सभी वर्गों में किडनी के समस्याएं बढ़ती जा रही है। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश आचार्य ने बताया कि यहां न्यूनतम शुल्क पर डायलिसिस किये जा रहे हैं एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की जाती हैं। रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है एवं बीकानेर शहर के लिए रोटरी क्लब की और से एक और सौगात प्रदान की गई है। पूर्व में भी क्लब द्वारा गत 6 वर्षों से आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है एवं न्यूनतम दरों पर मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाता है।