CK NEWS/CHHOTIKASHI BIKANER बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारणी का विस्तार किया गया है जिसमें मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल के आदेश अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ की ओर से जारी विज्ञप्ति देकर सूचित किया गया है। कार्यकारणी में दीपक पारीक सचिव, ईश्वरचंद बोथरा उपाध्यक्ष, महावीर सिंह चारण उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पटवा, संगठन सचिव, घनश्याम लखाणी सह सचिव, विपिन मुसरफ सह सचिव को नियुक्त किया गया है.
बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल की कार्यकारणी का विस्तार किया : दीपक पारीक, ईश्वरचंद बोथरा, महावीर सिंह चारण सहित अनेक का मनोनयन