स्कूटी सौंपकर बोले मंत्री भंवर सिंह भाटी ; जिस परिवार की बेटी पढ़ी-लिखी होगी, वह परिवार आगे बढ़ेगा




बीकानेर, 30 अक्टूबर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पिछले ढाई वर्षों में लिए निर्णय इस क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। उच्च शिक्षा मंत्री राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिस परिवार की बेटी पढ़ी लिखी होगी, वह परिवार आगे बढ़ेगा। इसी उद्देश्य के साथ राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए प्रयासों के सुनहरे परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। जिला और ब्लॉक मुख्यालय के बाद अब 5000 से अधिक आबादी वाले गांवों में ऐसे अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने प्रस्तावित हैं। पिछले ढाई वर्षों में प्रदेश में 123 नए राजकीय महाविद्यालय खोले गए हैं। इस दौरान बीकानेर जिले में भी 8 नई कॉलेज खुले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेज खुलने से उच्च शिक्षा के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ा है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 500 से अधिक बालिका वाले उच्च माध्यमिक विद्यालय को महाविद्यालय के रूप में क्रमोन्नत किया जाएगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व में राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 4000 छात्राओं को स्कूटी की जाती थी। अब इसका दायरा बढ़ाया गया है तथा वर्ष 2021 से लगभग 12500 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। अतिथि के रुप में पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शिशिर शर्मा, स्कूटी वितरण कार्यक्रम प्रभारी डॉ हेमेंद्र अरोड़ा ने भी विचार रखे। स्कॉलरशिप प्रभारी डॉ मंजू मीणा ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्रीकांत व्यास तथा हिमांशु गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉ प्रभा भार्गव, डॉ सुषमा बिस्सा, डॉ राजेन्द्र पुरोहित, दिलीप बांठिया सहित स्कूटी प्राप्त करने वाली  छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।