एनआरसीसी में विशेष स्वच्छता अभियान शुरू, निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू द्वारा नोडल अधिकारी व समिति का गठन





CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर 02 अक्टूबर : भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसन्धान केंद्र में आज 02 अक्टूबर-महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया. केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस अभियान कार्यक्रम में सर्वप्रथम केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार परिसर के आस-पास के क्षेत्र व उष्ट्र बाड़ों की साफ-सफाई की गई. भारतीय क़ृषि अनुसन्धान परिषद, नई दिल्ली से इस सम्बन्ध में प्राप्त निर्देशानुसार केंद्र के निदेशक डॉ. आर्तबन्धु साहू द्वारा  दिनांक 02 से 31 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इस विशेष स्वच्छता अभियान को सुचारु रुप से आयोजित करने हेतु एक नोडल अधिकारी व समिति का गठन किया गया है. इसी अभियान के तहत आज स्वच्छता अभियान, केंद्र में प्रारम्भ किया गया है.