तेजी से आगे बढ़ रहा है बकरी पालन व्यवसाय, वैज्ञानिक तरीके से बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं पशुपालक




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान मेें बीकानेर स्थित वेटरनरी विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा), कृषि विभाग, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 'उन्नत बकरी पालन एवं प्रबंधन' विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम गाढ़वाला में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के तहत गोद लिए गांव गाढ़वाला के 30 पशुपालक शामिल हुए। समापन अवसर पर प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो राजेश कुमार धूडिय़ा ने कहा कि बकरी पालन व्यवसाय तेजी से आगे से बढ़ रहा है तथा विशेषकर युवा इस व्यवसाय की ओर अग्रसर हो रहे हैं। वैज्ञानिक तरीके से पशुपालक बकरी पालन कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान बकरी पालन का आर्थिक महत्व, प्रमुख रोग एवं उपचार, बकरियों का आवास प्रबंधन, टीकाकरण, कृमिनाशन, उन्नत पोषण एवं प्रमुख नस्लों पर विषय विशेषज्ञ डॉ दीपिका धूडिय़ा, डॉ मोहन लाल, डॉ अरूण कुमार झीरवाल, डॉ विरेन्द्र कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ मंगेश कुमार और डॉ नरेन्द्र सिंह द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया और विजेताओं को प्रथम मोहन लाल, द्वितीय सुखाराम एवं तृतीय जोधाराम को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गये। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पोसिबिलिटी के समन्वयक डॉ नीरज कुमार शर्मा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।