वन्यजीव सप्ताह की थीम ‘फोरेस्ट एंड लाइवलीहुड सस्टेइनिंग पीपुल एंड प्लानेट’, सड़सठवें वन्यजीव सप्ताह का हुआ समापन






CK NEWS बीकानेर, 8 अक्टूबर। सड़सठवें वन्यजीव सप्ताह का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर जन्तुआलय परिसर स्थित पक्षी प्रकोष्ठ में पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान वन्यजीव सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। इस वर्ष के वन्यजीव सप्ताह की थीम ‘फोरेस्ट एंड लाइवलीहुड सस्टेइनिंग पीपुल एंड प्लानेट’ थी। अध्यक्षता उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने की। उन्होंने ‘सस्टेनेटबल डवलपमेंट विषय पर अपनी बात रखी। उप वन संरक्षक (विभागीय कार्य) वीरभद्र सिंह ने पेड़-पौधों के रोपण एवं वन्य जीवों के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। सेवानिवृत्त उप वन संरक्षक रामनिवास कुमावत ने वन्यजीवों एवं पेड-पौधों के सहजीवन तथा कौशल कुमार सक्सेना ने गोडाण व वन्यजीवों के सरंक्षण के बारे में बताया। भारतीय स्काउट एंड गाइड के संभाग प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने कहानी के माध्यम से वन्यजीव एवं पेड़ों की सुरक्षा का संदेश दिया। केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक के प्रधानाचार्य सतवीर सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे। संचालन सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वन अधिकारी भंवरसिंह ने किया। लोक कलाकार ठाकुर दास स्वामी ने प्रस्तुतियां दी। उप वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ. सुनील कुमार गौड़ ने वन्य जीवों की क्षमताओं और आवश्यकताओं के बारे में बताया तथा आगंतुकों का आभार जताया। उन्होंने बताया कि वन्यजीव सप्ताह के दौरान बैंगलोर की डॉ. अबी तमीम वनक और डॉ. मारिया ठकर ने पक्षियों और वन्यजीवों से संबंधित जानकारी दी। स्काउट गाइड के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों द्वारा जन्तुआलय में श्रमदान किया। जोड़बीड़ कंजरर्वेषन रिजर्व में भी स्वच्छता एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।