मेहाई मेडिकल द्वारा आयोजित कैम्प में डॉ योगेश देंगे अपनी निःशुल्क सेवा और मात्र 50 रुपये में होगी मधुमेह के HBA1C जांच







CK NEWS/CHHOTIKASHI BIKANER मेहाई मेडिकल के संचालक आनंद किराडू ने बताया कि कल आयोजित निःशुल्क मधुमेह परामर्श शिविर में पीबीएम के चिकित्सक डॉ योगेश साध अपनी निःशुल्क सेवा देंगे जिसमे सामान्य मधुमेह जांच निःशुल्क व hba1c जांच जिसका बाजार मूल्य 600 रुपये है वो मात्र 50 रुपये में होगी। कैम्प का समय 4 बजे से 7 बजे तक है तथा कैम्प के रेजिस्ट्रेशन कल सुबह 12 बजे तक होंगे।