रूक्टा का प्रदेशव्यापी धरना 5 को, डूंगर कॉलेज में भी विश्व शिक्षक दिवस पर कॉलेज शिक्षक देगें धरना




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। डूंगर कॉलेज में राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) के बैनर तले कॉलेज शिक्षक मंगलवार को प्रात: 11 बजे से धरना देगें। रूक्टा महामंत्री डॉ विजय ऐरी ने बताया कि मंगलवार को विश्व शिक्षक दिवस पर प्रदेशव्यापी धरना दिया जावेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय थानागजी में कार्यरत शिक्षक डॉ कन्हैयालाल मीणा से राजकीय सेवा करते हुए 26 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा के दोरान एक प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किए अपमान और परीक्षा की विश्वसनीयता को नापाक करने की नीयत से किए गए कृत्य के विरोध में अपने-अपने महाविद्यालय स्तर पर एक धरना आयोजित किया जाएगा। धरने में 2016 के बाद से सीएएस के लम्बित प्रकरणों में सीएएस का लाभ शिक्षक की पात्रता तिथि से दिए जाने सहायक आचार्य, सह आचार्य एवं आचार्य पद पर जनवरी 2018 से पात्र शिक्षकों हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ कर शीघ्र सीएएस करवाए जाने, विनियम 17 जुलाई 2018 कॉलेज शिक्षा में शीध्र लागू करने और जनपरी 2016 से जनवरी 2017 की अवधि में सातवें वेतन मान के लाभों का मौद्रिक भुगतान किए जाने की राज्य सरकार से मांग की जाएगी। डॉ ऐरी ने बताया कि विभिन्न महाविद्यालयों की इकाइयों के द्वारा दोनों ही मांग पत्र संबंधित प्राचार्य के माध्यम से राज्य सरकार को भिजवाए जाऐंगे। उन्होंने राजस्थान के सभी महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से अपने अपने क्षेत्र में धरने में शरीक होने की अपील की। डूंगर कॉलेज की रूक्टा इकाई के सचिव डॉ नरेन्द्र नाथ एवं सुदर्शना कॉलेज के इकाई सचिव डॉ धर्मवीर कटेवा ने भी शिक्षक साथियों से धरने को सफल बनाने की अपील की। डॉ नरेन्द्र नाथ ने बताया कि महाविद्यालय के शिक्षक साथियों में तथाकथित घटना के बारे मेें गहरा रोष है जिसे राज्य सरकार तक पहुंचाया जावेगा।