भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर 28 अक्टूबर को करेंगे निगमीकरण, निजीकरण व मॉनिटाइजेशन का विरोध
• ChhotiKashi Team
CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। भारतीय मजदूर संघ, भारतीय रेलवे मजदूर संघ के आह्वान पर 28 अक्टूबर को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय एवं वर्कशॉप पर गेट मीटिंग, प्रदर्शन, स्कूटर रैली निकाली जाएगी। भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी क्षेत्र का निगमीकरण, निजीकरण एवं मॉनिटाइजेशन करने के विरोध में यह गेट मीटिंग प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में मंडल और वर्कशॉप की बैठक ऑनलाइन सुनील शादी मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में रखी गयी। बैठक की रुपरेखा के बारे में महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा जानकारी दी गयी। इस बैठक मे भारतीय रेलवे मजदूर संघ सदस्य जगदीश शर्मा, जोनल प्रभारी हनुमान दास,मंडल मंत्री अमर सिह सिहाग ने विचार रखे।बैठक मे लालगढ ब्रांच अध्यक्ष बाबू लाल सुथार, शाखा सचिव शेलैन्द्र,वर्कसाप अध्यक्ष विक्रांत जागू,शाखा सचिव रमेश चौधरी सहित कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।