नवरात्रा के उपलक्ष्य में 21 बेबी सूट और माताओं को सम्मान पत्र भेंट किए




CK NEWS बीकानेर। पीबीएम अस्पताल के जनाना हॉस्पिटल के सेमीनार हॉल में नवरात्रा के उपलक्ष्य में भाजपा युवा मोर्चा चिकित्सा प्रभारी अनिल सिंह भाटी की प्रेरणा से दीक्षा चांडक, कांता चांडक व शंकर चांडक के सहयोग से 21 बेबी सूट और माताओं को सम्मान पत्र भेंट किए गए। भाटी ने बताया कि भेंट करने वालों में पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही, डॉ. मीना आसोपा, विजय आचार्य, डॉ. सुमन बुडानिया, डॉ. स्वाति फलोदिया, हनुमान चावड़ा शामिल थे।