बूबकिया वॉरियर्स ने दक डायनोमोस को परास्त कर किया केसीसी ट्रॉफी पर कब्जा, नवजागृति जैन मंडल की ओर से बॉक्स क्रिकेट सीजन-2 का सफलतम आयोजन









-प्रायोजक परिवार, टीम ऑनर्स, मण्डल पदाधिकारी सहित अनेक गणमान्य भी रहे मौजूद

-मण्डल के सचिव दीपक धोका ने दी जानकारी

बेंगलूरु। यहां चामराजपेट स्थित नवजागृति जैन मंडल की ओर से यहां के बॉक्स क्रिकेट सीजन-2 के तहत कोठारी चैंपियंस कप-2021 (केसीसी) के विजेता बूबकिया वॉरियर्स रहे, जिन्होंने दक डायनोमोस को परास्त कर इस ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मेच विजय बूबकिया रहे, बेस्ट बॉलर लीतेश लोढा तथा ऑल राउंडर खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रसन्न दक  ने प्राप्त की। यहां राजाजीनगर स्थित रश अरेना आवर में 8 टीमों द्वारा खेले गए इस टूर्नामेंट में सभी प्रायोजक परिवार, टीमों के मालिक एवं मंडल तथा केसीसी के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे। रोमांचक हुई इस प्रतियोगिता में कोठारी परिवार से हस्तीमल जुगराज अनिल कोठारी सहित अनेक गणमान्यजनों में रणजीतमल कानूंगा, शांतिलाल भंडारी, अशोक समदडिया, रमेश सिसोदिया, आनंद कवाड, मदनलाल बोहरा आदि ने शिरकत की आयोजन समिति की व टीमों की होसलाफजाई की। केसीसी कमेटी के प्रोजैक्ट डायरेक्टर अरविंद बाफना, प्रवीण सुराणा, सिद्घार्थ बाफना, नीतेश लुंकड़, दिनेश बाफना रहे। वहीं मंडल के अध्यक्ष कैलाश अलीजार, सचिव दीपक धोका, कोषाध्यक्ष अरविंद धारीवाल, हेमंत गुलेच्छा व देवेंद्र बुबकिया आदि ने सामूहिक समन्वय से समुचित व्यवस्थाओं के साथ आयोजन को संपन्न किया। मंडल के सीनियर मेंबर्स में रतन मुथा, आनंद बाफना आदि ने भी पूर्ण सहयोग से आयोजन को सफल बनाया। सभी का स्पोंसर्स एवं टीम ऑनर्स तथा खिलाड़ियों का आभार एवं धन्यवाद दीपक धोका ने जताया।