CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 10 सितंबर। कोविड-19 संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार के दिशा निर्देश एवं जिला कलक्टर नमित मेहता की समझाइश को देखते हुए हुए मन्दिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट ने इस बार भी भादवा मेले का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया है। ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा और विजय प्रकाश बाफना ने शुक्रवार को जिला कलक्टर से मुलाकात के दौरान इस सम्बन्ध में पत्र सौंपा बोथरा ने बताया कि श्री पूनरासर हनुमानजी मंदिर का आगामी 14 सितंबर को भरने वाले भादवा मेले का आयोजन नहीं करने का पुजारी ट्रस्ट की मीटिंग में निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी भक्तों से अपील की है कि इस बार पूनरासर हनुमान जी की आराधना एवं पूजा घर बैठकर ही करें। उन्होंने बताया कि इस दौरान धर्मशाला और भोजनशाला भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
इस बार भी नहीं भरेगा पूनरासर हनुमान जी का मेला, कलक्टर NAMIT MEHTA की समझाइश के बाद पुजारी ट्रस्ट ने लिया निर्णय