उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के वर्कशॉप अधिवेशन तैयारी को लेकर कोर कमेटी बैठक




सीके न्यूज। बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ की बैठक स्थानीय कर्मचारी संघ कार्यालय में हुई जिसमें अधिवेशन की तैयारियों के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई तथा बैठक में आगमी नव नियुक्त वर्कशॉप कार्यकारणी के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। सभी कर्मचारियों को बढ चढकर भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में प्रत्येक व्यवस्था पर चर्चा की गयी। बैठक में अधिवेशन के विषयों पर भी बातचीत की गयी। बैठक में सदस्य भारतीय रेलवे मजदूर संघ जगदीश शर्मा, उप महामंत्री अमर सिंह सिहाग, मंडल मंत्री हनुमानदास, मंडल कोषाध्यक्ष दीनदयाल पूनियां, वर्कसाप अध्यक्ष राजकुमार व्यास, सचिव रमेश चौधरी, विक्रांत जागु, मुकेश शर्मा बैठक में उपस्थित रहे।