बीकानेर में उठी सेना भर्ती केंद्र बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के शनिवार को बीकानेर आगमन पर भारतीय सेना में नई भर्ती खोलने, बीकानेर में सेना भर्ती केंद्र बनाने एवं कोरोना कालखंड के कारण अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अवसर देने को लेकर युवाओं ने मांग की। बीजेपी के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने ज्ञापन देकर उनके माध्यम से केंद्र सरकार विशेष रूप से रक्षा मंत्रालय से बीकानेर में स्थायी सेना भर्ती केंद्र खोलने का आग्रह किया। सिंह ने कहा कि बीकानेर सामारिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां सेना की एक बड़ी डिवीजन स्थापित है और संभागीय केंद्र होने के नाते सेना के स्थाई भर्ती केंद्र की आवश्यकता है। क्षेत्र में बड़ी संख्या में युवाओं का सेना के प्रति सेवा का रुझान है। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल में किसी भी प्रकार की भर्ती नहीं निकली है जिसे अति शीघ्र खोली जानी चाहिए एवं आयु सीमा में भी एक वर्ष की शिथिलता प्रदान करते हुए युवाओं को भर्ती के लिए अतिरिक्त लाभ मिलना चाहिए। ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि 2 वर्ष की पूर्ति के लिए आगामी भर्ती में सैनिकों की संख्या दोगुनी करनी चहिये जिससे कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभा को सेना में सेवा का अवसर मिल सके। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सिंह के साथ जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, विद्यार्थी परिषद के काननाथ गोदारा, बीरबल कुमावत, पूनम चंद घिंटाला, हिम्मत सिंह खारा, मुकेश पूनिया, सचिन चौधरी, रविकांत, रामदेव भादू, सुनील चौधरी, अर्जुन कुमावत, सुनील मेघवाल सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।