CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा अपनी बस सेवाओं में नई सेवा को जोड़ते हुए एशिया की सबसे लंबी मर्सिडीज बेंज बस बीकानेर-जयपुर-बीकानेर हेतु शुरू की है। आज इस बस सेवा का शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा पंचसती सर्किल स्थित बीकानेर टूर एंड ट्रेवल्स के कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया गया। संचालक मनीष राजपुरोहित ने बताया की बीकानेर टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा पिछले कई वर्षों से बीकानेर जयपुर हेतु बस सेवाएं संचालित हैं। यात्रियों को और भी आरामदायक यात्रा अनुभव देने के उद्देश्य से नई बस सेवा शुरू की है। मर्सडीज बेंज की यह बस एशिया की सबसे लंबी बसों में से एक है । बीकानेर से जयपुर हेतु प्रतिदिन शाम 5:30 बजे तथा जयपुर से बीकानेर प्रातः 7:30 बजे बस संचालित की जावेगी। इस अवसर पर पार्षद मनोज बिश्नोई, आजम खान तथा शहर के कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने दिखाई एशिया की सबसे लंबी बस बीकानेर जयपुर बस सेवा को हरी झंडी