पांचू पुलिस थाने में जनसुनवाई-सीलएजी सदस्यों के साथ मीटिंग, साइबर अपराधों के रोकथाम सम्बन्धी जानकारी दी






CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। एसपी प्रीति चंद्रा के आदेशानुसार पुलिस थाना पांचू में वृत्ताधिकारी नोखा आरपीएस नेमसिंह चौहान के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने थाना इलाके के सीएलजी सदस्यों की मीटिंग व जनसुनवाई का आयोजन कया। सीएलजी सदस्यों को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम बाबत् मोटर व्हीकल के नियमों की जानकारी दी गयी। कस्बा पांचू में मुख्य सड़कों पर स्थित दुकानों, मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के बारे मेें चर्चा की गयी। अपने-अपने गांव में घटित होने वाले अपराधों, अवांछनीय घटनाओं व संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस थाना पर देने की हिदायत दी गयी। वर्तमान में घटित होने वाले साईबर अपराध के सम्बन्ध में व बालिकाओं व महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के संबंध में जागरुक किया जाकर अपने-अपने गांव के लोगों को भी जागरुक करने हेतू दिशा-निर्देश दिए गए। राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के संबंध में जारी गाईडलाइन की पालना करने हेतू निर्देशित किया जाकर पालना करने व इलाका में पालना करवाने की हिदायत की गयी। मीटिंग में थाना हाजा के सीएलजी सदस्य जगदीश सुथार, दुर्गश गर्ग, ताजूराम मेघवाल, रामदेव, खिंयाराम, जगन्नाथसिंह राजपुरोहित, छगनलाल, सदाम हुसैन, जोगाराम सहित अनेक ने भाग लिया।