आदर्श विद्या मंदिर उ.मा. गंगाशहर में बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन




सीके न्यूज/छोटीकाशी। BIKANER। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में संकुल स्तरीय बौद्धिक प्रतियोगिता का आयोजन आदर्श विद्या मन्दिर उ.मा.गंगाशहर में आयोजित हुई जिसमें सुलेख, चित्रकला, कविता लेखन, कहानी लेखन, इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में गंगाशहर संकुल के 6 विद्यालय के प्रतियोगियों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य आशीष डागा ने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए हिन्दी भाषा का महत्तव बताया। आज हिन्दी भाषा विश्व में बोली जाने वाली विश्व की दूसरी सबसे बड़ी भाषा के रूप में है। इस प्रकार की बौद्धिक प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में बौ़िद्धक क्षमता का विकास होता है, जिससे वे अध्ययन के अतिरिक्त अन्य क्षेत्र में भी अपनी विभिन्न क्षमताओं का प्रदर्शन कर सकते हैं। इन प्रतियोगिताओं का परिणाम 16.09.2021 को जारी किया जाएगा । इस अवसर पर प्राथमिक भाग की प्रधानाचार्या सुश्री सुनीता डागा, प्रदीप गहलोत, अमिता शर्मा, साधना भार्गव इत्यादि लोग उपस्थित थे।