CK NEWS / CHHOTIKASHI बीकानेर, 15 सितम्बर। कृषि अनुसंधान केन्द्र बीकानेर पर क्षेत्रीय अनुसंधान व विस्तार सलाहकार समिति की दो दिवसीय बैठक क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान डा.एस.आर.यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के निदेशक अनुसंधान डॉ पी. एस. शेखावत, मुख्य अतिथि, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, डॉ. उदयभान, क्षेत्रीय निदेशक अनुसंधान, श्रीगंगानगर डॉ आर. पी. एस. चौहान, क्षेत्रीय अनुसंधान केन्द्र काजरी, बीकानेर के अध्यक्ष डॉ. एन. डी. यादव व टिड्डी क्षेत्र अन्वेषण केन्द्र के उपनिदेशक डॉ. एस. के. वर्मा ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाग लिया। बैठक में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक, काजरी संस्थान के वैज्ञानिक, बीकानेर, चुरू एवं जैसलमेर के कृषि विभाग के अधिकारी, एटीसी, लूणकरणसर के अधिकारी व कृषि विज्ञान केन्द्रों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान कृषि अनुसंधान केन्द्र, बीकानेर के वैज्ञानिकों ने केन्द्र पर संचालित विभिन्न अखिल भारतीय समन्वित परियोजनाओं, स्टेशन परीक्षणों, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा रबी 2020-21 में किए गए अनुसंधानों एवं प्रसार गतिविधायों का विस्तृत रूप से प्रस्तुतिकरण किया गया व वैज्ञानिकों द्वारा किसानों के हित में परीक्षणों से प्राप्त अनुसंशाओं पर चर्चा एवं सुझाव दिए। बैठक में किसानों के हित में रबी की विभिन्न फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए जोन 1 सी के लिए निम्न 9 अनुशंसाएं की गयी :- दिल फसल में मृदा जाँच आधारित खाद एवं उर्वरक की अनुशंसा, रिजका में अन्तर फसल के माध्यम से बीज स्थापना एवं अधिक बीज उत्पादन, गेहूँ की किस्म राज-4079 व एच.डी.-3059, मैथी की किस्म ए. एफ. जी.-4 व ए. एफ. जी.-5, रिजका की किस्म कृष्णा, चने की किस्म जी.एन.जी-2144, जी.एन.जी.-2261, जी.एन.जी.-2174, सरसों में जल न्यूनता अनुकूलन एवं कृषि उद्यानिकी चारागाह पद्धति की अनुशंसा की गई। कृषि अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के संयुक्त दल द्वारा संस्थान पर संचालित विभिन्न परियोजनाओं के क्षेत्र का भ्रमण व अवलोकन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.बी.डी.एस.नाथावत एवं डॉ. एस. पी. सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्षेत्रीय अनुसंधान व विस्तार सलाहकार समिति की बैठक