बीकानेर। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा रीट परीक्षा में बाहर से आए अभ्यर्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी। फाउंडेशन के मैनेजर चंपाराम चौधरी ने बताया कि फाउंडेशन की टीम मेें चंद्रप्रकाश जांगिड़, मनोज रावत, शिव लखेसर के नेतृत्व में शहर भर में आए विभिन्न परीक्षा सेंटरों पर अभ्यर्थियों को भोजन के पैकेट बांटे गए। इससे पहले 25 सितम्बर, शनिवार की शाम का भोजन भी बीकानेर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित आवास स्थलों पर व आज परीक्षा सेंटर पर दोपहर साढ़े बारह बजे पहुंचकर उपलब्ध कराया गया।
शहर में रीट अभ्यर्थियों को बांटे भोजन के पैकेट !