CK NEWS/CHHOTIKASHI राजस्थान के बीकानेर में पंजाब नेशनल बैंक [पीएनबी] द्वारा मण्डल कार्यालय खोलने के बाद शाखाओं का नेटवर्क बढ़ गया है और शहर के हर कोने में उनकी शाखाएं उपलब्ध है। चंद्रकांत व्यास ने यह जानकारी दी। मंडल प्रमुख संजीव सिंह ने बताया कि पीएनबी द्वारा 1 सितम्बर से 31 दिसम्बर तक पीएनबी फेस्टिव सीजन बोनांजा-2021 का शुभारम्भ किया गया है जिसमें आवास ऋण, कार ऋण, व्यक्तिगत ऋण, माय प्रोपर्टी ऋण, पेंशन ऋण एवं गोल्ड ऋण, उपयोगी ऋण योजनाओं सहित समस्त रिटेल ऋण पर अपफ्रंट/प्रोसेसिंग एवं दस्तावेज शुल्क में पूर्ण रुप से छूट दी गयी है। उन्होंने बताया कि ऋण सम्बंधी किसी भी जरूरत हेतु पीएनबी की नजदीकी शाखा में संपर्क कर शीघ्र ही सस्ती ब्याज दर पर लोन प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि पंजाब नेशनल बैंक आम लोगों के साथ जुड़ा हुआ है तथा सबसे पुराना स्वदेशी बैंक पंजाब नेशनल बैंक दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में भी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है तथा किसानों को सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध करवाता है जिसमें 3 लाख तक का किसान कार्ड मात्र 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर बैंक देता है।
सबसे पुराना स्वदेशी पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय खुलने से शाखाओं का बढ़ा नेटवर्क