सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। भारत की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत को शिक्षा के वैश्विक केंद्र के तौर पर स्थापित करेगी। इस नई नीति से दुनिया के शीर्ष स्तर पर भारत की उच्च एवं तकनीकी शिक्षा व्यवस्था को एक नई दशा और दिशा मिलेगी। भारत के जाने.माने और प्रतिष्ठित इलेट्स टेक्नोमीडिया समूह द्वारा आयोजित उच्च शिक्षा पर आयोजित विश्व शिखर सम्मेलन में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति ने प्रो अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने 'उच्च शिक्षा नीति की की चुनौतियां और राष्ट्रीय शिक्षा नीति' पर अपने उदगार प्रकट किये व अपना संबोधन प्रदान किया। जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि देश की उच्च शिक्षा व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर मंथन करने हेतु आयोजित वैश्विक सम्मलेन में प्रो विद्यार्थी ने बतौर मुख्य वक्ता भाग लिया। उच्च शिक्षा के इस '20वें विश्व शिखर सम्मेलन' में देश की विभिन्न प्रदेशों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव.निदेशक व वरिष्ठ शिक्षाविदों सहित उच्च शिक्षा से जुड़े वैश्विक हितधारकों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रो विद्यार्थी ने कहा भारत का उच्च शिक्षा तंत्र अमेरिका, चीन के बाद विश्व का तीसरा सबसे बड़ा उच्च शिक्षा तंत्र है। विगत कई वर्षों में देश में सभी को उच्च शिक्षा के समान अवसर सुलभ कराने की नीति के अंतर्गत संपूर्ण देश में महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और साथ ही उच्च शिक्षा की अवस्थापना सुविधाओं पर विनियोग भी तदनुरुप बढ़ा है। नई शिक्षा नीति में हर छात्र को सशक्त करने का रास्ता दिखाया गया है साथ ही ये युवाओं को ज्ञान और कौशल दोनों मोर्चों पर तैयार करेगी।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के वैश्विक महाकुम्भ में देश के कुलपतियों और शिक्षाविदों ने किया राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर मंथन