पूर्व कलेक्टर और आज के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से बीकानेर को 'महानगरों से कनेक्टिविटी' कराने की मांग




सीके न्यूज। बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर के पूर्व कलेक्टर व वर्तमान में मुख्य सचिव निरंजन आर्य के यहां आगमन पर शुक्रवार को जिला उद्योग संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला और औद्योगिक विकास के आड़े आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया ने बताया कि बीकानेर के औद्योगिक विकास हेतु हवाई सेवा की नितांत आवश्यकता है और हवाई सेवा विस्तार हेतु कोटा की तर्ज पर राज्य सरकार बीकानेर को भी 58.18 हेक्टेयर भूमि निशुल्क उपलब्ध करवाई जाए ताकि बीकानेर का महानगरों से कनेक्टिविटी हो जाए। इससे पूरे संभाग के उद्योग व व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही बताया कि बीकानेर से लगभग 23 हजार कंटेनर का आयात निर्यात होता है इसलिए पूरे बीकानेर संभाग के हित में ड्राईपोर्ट का निर्माण करवाया जाए। सर्वांगीण विकास की चर्चाएं करते हुए बताया कि बीकानेर के मुख्य बाजारों में ट्रेफिक को नियंत्रण करने के लिए रतन बिहारी पार्क व फोर्ट स्कूल के खुली जगहों पर पार्किंग स्थल का निर्माण करवाया जाए। पचीसिया ने संभाग के रोगियों के हित में श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा बनाए जा रहे 450 बैड के मेडिसिन विंग की जानकारी प्रदान की और संघ द्वारा करवाए जा रहे राज्य सरकार के राजस्व की क्षति को रोकने के लिए चलाए जा रहे कबाड़ से जुगाड़ अभियान के बारे में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में विनोद गोयल, रमेश अग्रवाल, वीरेंद्र किराडू, के.के.मेहता सहित अनेक सम्मिलित हुए।