बीकानेर बीएसएफ में अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ की अगुवाई में हर्षोल्लास से मनाया गया बावा स्थापना दिवस













सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन (बावा) का यहां अध्यक्षा श्रीमती अंबिका राठौड़ की अगुवाई में 29 वां स्थापना दिवस मनाया गया। ज्ञात रहे कि 18 सितम्बर 1992 को बीएसएफ वाईफ वेलफेयर एसोसिएशन की स्थापना की गयी थी। बावा एक कार्यकारी संगठन है जो बीएसएफ के कार्मिकों की पत्नियों द्वारा चलाया जाता है व यह संगठन बीएसएफ के परिवारों के कल्याणकारी संबंधी कार्यों को देखती व विशेषत: कार्मिकों के परिवारों की समस्याओं को सुलझाने हेतू प्रयासरत रहती है। राठौड़ ने दीप रोशन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में बीकानेर व आसपास इलाके में सेवानिवृत्त बीएसएफ कार्मिकों की पत्नियों को विशेष रुप से आमंत्रित किया गया था व उनकी समस्याओं को जाना गया साथ ही राठौड़ द्वारा आमंत्रित महिलाओं को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। तदोपरान्त महिलाओं व नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार भी वितरित किए एवं उपस्थित सभी बावा सदस्याओं को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया।