कृषि विज्ञान केंद्र पदमपुर का कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने औचक निरीक्षण कर केंद्र की गतिविधियों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली




CK NEWS/CHHOTIKASHI पदमपुर,18 सितंबर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. सिंह ने कृषि विज्ञान केंद्र पदमपुर का औचक निरीक्षण कर केंद्र की गतिविधियों व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ भूपेंद्र शेखावत ने केवीके में संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों एवं कार्यरत समस्त इकाइयों का निरीक्षण कराया। इस दौरान किसान विश्वजीत सिंह रणवा से रूबरू हुए और केवीके से संबंधित कार्यों व गतिविधियों से होने वाले लाभ व समस्याओं आदि के बारे में पूछा। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम से लेकर विभिन्न कृषि उत्पादन प्रणालियों के अंतर्गत नई तकनीक बीज एवं रोपण सामग्री का किसानों के खेत पर परीक्षण आदि से संबंधित वार्ता की। क्रॉप कैफेटेरिया, कृषि प्रदर्शन इकाई, मुर्गी पालन, बकरी पालन, किचन गार्डन, इंटीग्रेटेड फार्मिंग सिस्टम यूनिट का निरीक्षण किया। कृषि विज्ञान केंद्र पर जारी निर्माणाधीन भंडार गृह व बाउंड्री वाल की प्रगति जानी। प्रो. सिंह ने केवीके स्टाफ व प्रभारी को केंद्र पर समय पाबंदी और कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों उचित देखरेख हेतु निर्देशित किया और कहा की नई तकनीक, बीज एवं रोपण सामग्री का किसानों के खेत पर परीक्षण आदि के लिए  किसानों के खेतों में जाकर अधिक से अधिक समय बिताएं। आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी में किसानों के ज्ञान व कौशल को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक अधिक से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान डॉ पी एस शेखावत, अनुसंधान निदेशक डॉ. वी.पी. आर्य अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय उपस्थित रहे।