'मिलिए सरकार से' नामक वर्चुअल अनूठी शृंखला शुरु की राजस्थान फाउंडेशन ने : कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के वाशिंदे जो न केवल राज्य के बाहर बल्कि विदेशों में रह रहे है वे राजस्थानी अब राज्य सरकार के मंत्रियों और अन्य प्रतिनिधियों से सीधी वार्तालाप कर पाएंगे। राजस्थान फाउंडेशन ने 'मिलिए सरकार से' नामक एक अनूठी वर्चुअल शृंखला शुरु की है। यह जानकारी फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि 'मिलिए सरकार से' कार्यक्रम अपने आप में प्रबलशाली प्रयास है जो हमारे राजस्थानी प्रवासियों को सीधे अपनी सरकार से जुडऩे का मौका देगा। उन्होंने कहा कि प्रवासियों को अपने मिट्टी से निकट लाने के ऐसे कार्यक्रमों से न केवल हमारे प्रवासियों को अपने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों को करीब से जानने का मौका मिलेगा बल्कि राजस्थान में जो निवेश के अवसर सरकार द्वारा समय-समय पर खोले जा रहे हैं उनमें भी प्रवासियों के योगदान की रूपरेखा तैयार हो सकेगी। कार्यक्रम की इस पहली कड़ी में मंत्री शांति धारीवाल के समक्ष देश और विदेश से जुड़े अनेक प्रवासियों ने अपने विचार रखे जिनमें यूएसए से डॉक्टर जयवीर राठौड़, मुंबई से डॉक्टर अनिल बगरिया, नैरोबी केन्या से सोनवीर सिंह, कोलकाता से एच पी बुधिया, जर्मनी से अर्पित जैन, आयरलैंड से बाबूलाल यादव, दुबई से डॉ मयंक वत्स, बहरीन से रमेश पाटीदार, ऑस्ट्रेलिया से कमल भूतड़ा, यूएसए से राज नाथावत सहित अनेक राजस्थान में चिकित्सा, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोड तथा आर्थिक और सामाजिक विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए। सभी प्रवासियों ने एक स्वर में राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से देश और दुनिया में बसे हुए प्रवासियों को गर्व की महसूस होती है तथा अपने प्रदेश के लिए हर संभव सहयोग के संकल्प प्रबल होते हैं। श्रीवास्तव ने कोरोना महामारी से निपटने में प्रवासी राजस्थानियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि प्रवासियों द्वारा प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने, लिक्विड ऑक्सीजन भिजवाने, राजस्थान फाउंडेशन के माध्यम से हर तरह का सहयोग राज्य सरकार को प्रदान किया गया तथा ऐसे कठिन समय में सभी प्रवासी राज्य सरकार के साथ खड़े नजर आए यह प्रवासियों का अपने प्रदेश के लिए अटूट प्यार का प्रमाण है।