रीट परीक्षा, संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने जारी किए आदेश : रविवार को प्रातः 6 से सायं 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से रहेंगी बंद




CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 25 सितंबर। संभागीय आयुक्त भंवर लाल मेहरा ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के दौरान रविवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार लोक सुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत बीकानेर संभाग के चारों जिलों बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर तथा हनुमानगढ़ के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट (वायस काॅल OF ALL लेंडलाइन, मोबाइल फोन, All लीज लाइन और ब्रांडबैंड यथासंभव हाॅस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) बंद रहेंगी। संभागीय आयुक्त ने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।