राजस्थान में हेल्पलाइन से हुआ 51 हजार शिकायतों का निस्तारण! / 7 वां प्रांतीय महासम्मेलन राजस्थान चैम्बर भवन में आयोजित




सीके न्यूज/छोटीकाशी। जयपुर। राजस्थान के उपभोक्ता आंदोलनकारियों का 27 वां प्रांतीय महासम्मेलन जयपुर के राजस्थान चैम्बर भवन में मंगलवार को आयोजित हुआ। महासम्मेलन में राज्य उपभोक्ता हैल्पलाइन के माध्यम से 51 हजार से अधिक शिकायतों का निस्तारण करने की जानकारी दी गयी। महासम्मेलन के विभिन्न सत्रों में विभिन्न तकनीकी विषयों पर चर्चा हुई। इनमें मिलावट, कालाबाजारी, भ्रामक विज्ञापन, हॉलमार्क, गुणवत्ता आदि पर विशेषज्ञों ने विचार व्यक्त किए। विभिन्न राज्यों से आए लेागों ने राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया। महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सागर सिंह राठौ्रड़, केन्स महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा दीक्षिता पापड़ीवाल, सचिव संजय खण्डेलवाल, सह संयोजक आशा सक्सेना सहित विभिन्न वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर राज्य के सभी 7 संभागों के 27 जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। महासम्मेलन में राज्य के उपभोक्ता आंदोलन की भावी रणनीति तय की गई। महासम्मेलन का संचालन करते हुए प्रांतीय महासचिव योगेश पालीवाल ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा ने किया। राज्य आयोग उपभोक्ता संरक्षण के सदस्य रामफूल गुर्जर मुख्य अतिथि थे। कंज्यूमर सेंटर अहमदाबाद की अध्यक्षा प्रीती पण्ड्या, अखिल भारतीय ग्राहक परिषद् नागपुर के महासचिव देवेन्द्र तिवाड़ी एवं राज्य सरकार की राज्य उपभोक्ता हैल्पलाइन के प्रबंधक डॉ. रामबहादुर कुलश्रेष्ठ विशिष्ट वक्ता थे। महासम्मेलन की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वी.पी. हलचल ने की और इसका संयोजन सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने किया।