इस्कॉन के उत्तर पूर्व क्षेत्र प्रभारी देवकीनंदन प्रभुजी 26 को आएंगे बीकानेर




सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन) के उत्तर पूर्व क्षेत्र प्रभारी देवकीनंदन प्रभुजी तथा राजस्थान विभाग के रीजनल सेक्रेट्री पंचरत्न प्रभुजी रविवार शाम राज विलास कॉलोनी स्थित इस्कॉन के बीकानेर शाखा में इसके संस्थापक भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद जी की 125वीं जन्म जयन्ती के उपलक्ष में भक्तों को आशीर्वचन प्रदान करेंगे। इस्कॉन बीकानेर के प्रबंधक अवतार गौर दास ने बताया की देवकीनंदन प्रभुजी श्रील प्रभुपाद के अग्रणी शिष्यों में से हैं। पिछले 45 वर्षों से इस्कॉन संस्था के माध्यम से सनातन धर्म की शिक्षाओं का प्रचार पूरे विश्व भर में कर रहे हैं। उनके प्रवचन आत्मा नामक कार्यक्रम से स्टार एवं कलर्स चैनल पर नियमित रूप से प्रसारित होते रहे हैं । प्रभुजी ने जुहू स्थित विश्व विख्यात इस्कॉन मंदिर में हेवन ऑन द अर्थ, कानपुर में भव्य श्री श्री राधा माधव मंदिर, श्री चैतन्य महाप्रभु के जन्म स्थान मायापुर में आध्यात्मिक नगर आदि परियोजनाओं में सहयोग दिया है। वर्तमान में प्रभुजी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, दक्षिण गुजरात, मध्य उड़ीसा, वृंदावन, मायापुर, मुंबई और जगनाथपुरी के क्षेत्रीय सचिव हैं। इस्कॉन सोसाइटी के ट्रस्टी, इस्कॉन फाउंडेशन के चेयरमैन, इस्कॉन के फंड डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल जी बी सी मिनिस्टर महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहे है।