CK NEWS / CHHOTIKASHI बीकानेर। मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 17 सितंबर को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगी। बैठक में प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों, जिले की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति, मुख्यमंत्री घोषणाओं तथा फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ जिले के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सम्भाग स्तर पर आयोजित होने वाली यह पहली बैठक होगी। इसमें सम्भागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, सम्भाग के चारों जिलों के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता द्वारा आदेश जारी कर बैठक से जुड़ी विभिन्न तैयारियों के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य सचिव निरंजन आर्य की अध्यक्षता में सम्भाग स्तरीय बैठक 17 सितंबर को