सीके न्यूज। छोटीकाशी। राजस्थान में बीकानेर के बीछवाल उद्योग संघ, समता आंदोलन समिति तथा रीको के संयुक्त तत्वावधान में बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र के रीको पार्क, द्वितीय फेज में 'समता पीपल वन' योजनांतर्गत 500 पौधे लगाए गए। समता आंदोलन समिति के संभागीय सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि पौधारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि जिला उद्योग केंद्र की जीएम मंजू नैण गोदारा थी। अध्यक्षता रीको के सीनियर रीजनल मैनेजर प्रवीण कुमार गुप्ता ने की। समता आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पाराशर नारायण शर्मा ने राज्य की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 हजार पीपल के पेड़ लगाने की योजना के बारे में प्रकाश डाला। इस मौके पर बीछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, समता आंदोलन के प्रदेश उपाध्यक्ष वाई.के.शर्मा (योगी), बीछवाल उद्योग संघ के सचिव गौरव माथुर, कुंदन बोहरा, ओमप्रकाश बोहरा, पुलकित सेठिया, हनुमान झंवर, कंवरलाल सुराणा, एन.के.खत्री ने भी विचार रखे। वृक्षारोपण के दौरान स्वामी करपात्री धर्मसंघ संस्कृत महाविद्यालय के पंडित शंकरदयाल शास्त्री के नेतृत्व में पांच वेदपाठी ब्राह्मणों ने स्वस्तिवाचन तथा भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न किया।
राजस्थान की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10 हजार पीपल के पेड़ लगाने की योजना, 500 पौधे लगाए !