बॉर्डर पर बीएसएफ महिला जवान ने बांधा डीआईजी राठौड़ के रक्षासूत्र







BIKANER सीके न्यूज/छोटीकाशी। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर जीरो लाइन तारबंदी के पास बीएसएफ की महिला कांस्टेबल गीता व भगवती ने बीएसएफ बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, कमांडेंट हेमंत यादव सहित राववाला सरपंच पुन्नू खां के रक्षा सूत्र बांधा। इस मौके पर बीएसएफ के डीसीजी दीपेंद्र सिंह शेखावत, डिप्टी कमांडेंट प्रताप भाखर सहित बीएसएफ के अधिकारी, जवान, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण भी मौजूद थे। इससे पहले महिला कांस्टेबल गीता ने सांचू सीमा चौकी पर बनाए गए म्यूजियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।