गैस एजेंसी डीलर से मारपीट कर रुपए व मोबाइल छीनकर ले जाने वाले चारों गाड़ी सहित बापर्दा गिरफ्तार




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान में बीकानेर जिले के पांचू पुलिस थानांतर्गत बीते दिनों गैस एजेंसी डीलर से मारपीट कर 46 हजार रुपुए व मोबाइल छीनकर भाग ले जाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पिकअप गाड़ी सहित बापर्दा गिरफ्तार किया है। पांचू पुलिस थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि 29 जुलाई को परिवादी खेताराम मेघवाल ने थाना हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि वह 28 जुलाई को गैस सिलेंडर वितरित करने पांचू आ रहा था कि रास्ते में पांचू-ढिंगसरी रोड़ पर पिकअप गाड़ी में आए चार अज्ञात लोगों ने उसके साथ मारपीट कर 46 हजार रुपुए व मोबाईल छीन लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देश पर सीओ नोखा नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया। बिश्नोई ने बताया कि घटना में शामिल चार मुलजिमानों 23 वर्षीय हेतराम पुत्र बन्नाराम, 20 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र हरजीराम, 21 वर्षीय रघुवीरसिंह पुत्र भानी सिंह व 19 वर्षीय भगवानसिंह पुत्र मदनसिंह को पिकअप गाड़ी सहित गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। गठित की गयी टीम में हेड कांस्टेबल सुरेश, अन्नाराम, कैलाश, ओमप्रकाश, धूड़ाराम, गोपालाराम, लक्ष्मण तथा विशेष योगदान साइबर सेल के दीपक यादव का रहा।