मुरलीधर पंचारिया को पीएचडी, शोध कार्य डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित एवं डाॅ. दीपक मित्तल के निर्देशन मे पूर्ण किया







बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI}।  श्री सत्य सांई तकनीकी एवं मेडीकल विश्वविद्यालय, सीहोर ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के पीएच.डी. शोधार्थी मुरलीधर पंचारिया को पीएच.डी. उपाधि प्रदान की है।  पंचारिया ने अपना शोध कार्य चूहों के रक्त पर विकिरणों एवं मर्करी का दुष्प्रभाव एवं उनका मोरिंगा ओलिफेरा (सहजनी) द्वारा बचाव विषय पर डूंगर महाविद्यालय के प्राणीशास्त्र के विभागाध्यक्ष डाॅ. राजेन्द्र पुरोहित एवं डाॅ. दीपक मित्तल के निर्देशन मे पूर्ण किया। डाॅ. पंचारिया की इस उपलब्धि पर प्राचार्य, संकाय सदस्यों एवं शोधार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।