कर्म योगी महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन कर कोरोना वॉरियर्स ने सेवानिवृत्ति विदाई प्रदान की





CK NEWS/CHHOTIKASHI, JAIPUR : उत्तर पश्चिम रेलवे के केंद्रीय अस्पताल के कोरोना वॉरियर्स  ने आज का विशेष  सत्र उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश  को उनके कोरोना के सफलतम प्रबंधन के लिए उनकी सेवानिवृति के उपलक्ष में उन्हें विदाई स्वरूप समर्पित किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार आज कोविड प्रोटोकॉल की पालना करते हुए, केंद्रीय अस्पताल, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर मे रिकार्ड 723 लाभार्थियों का टीकाकरण  किया गया, जिसमें विशेष रुप से RPF के 100 अधिक जवानों का टीकाकरण किया गया और साथ ही उन्हें कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जन साधारण को कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने और लाभार्थियों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करने हेतु उत्तर पश्चिम रेलवे की पहल के तहत वन, टू का 4 कैंपेन के लिए जागरूक किया गया जिसमें टीकाकरण के साथ साथ जन जागरण में व्यापक रूप से भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस  अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि टीकाकरण के पश्चात् प्रत्येक लाभार्थी एक पेंपलेट के रूप में कार्य करते हुए लोगों में माउथ पब्लिसिटी और सोशल मीडिया के माध्यम से कम से कम 2 अन्य लोगों में कोरोना से बचाव और टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाएगा और ये 2 व्यक्ति आगे अन्य 4 व्यक्तियों को ये ही संदेश देगें और इससेे से अधिक से अधिक लोगों में उचित संदेश जाएगा। इस तरह जन जागरण की एक श्रृंखला बनेगी जो कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर की संक्रमण की श्रंखला को रोकने में मददगार साबित होगी ।