भ्रष्टाचार मुक्त श्रीगंगानगर के लिये जागरूकता सप्ताह 23 से








सीके न्यूज/छोटीकाशी। श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में भ्रष्टाचार से पीडि़त व्यक्तियों को राहत दिलाने के लिए एंटी करेप्शन ब्यूरो [एसीबी] की श्रीगंगानगर स्थित दोनों चौकी द्वारा आगामी 23 अगस्त से जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। एसीबी के डीजीपी बी एल सोनी, एडीजीपी दिनेश एम.एन., डीआईजीपी विष्णु कांत एवं पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के संबंध में प्रथम चौकी प्रभारी भूपेंद्र सोनी ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकने का कार्य आमजन की जागरूकता और इच्छाशक्ति से ही संभव है। इसलिए यह जन जागरण सप्ताह मनाया जा रहा है। द्वितीय चौकी प्रभारी वेदप्रकाश लखोटिया अनुसार भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी और परिवादी का अटका हुआ कार्य भी तत्परता से करवाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में विभिन्न राजकीय कार्यालयों में अपने काम हेतु आमजन को भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सामना करना पड़ता है परंतु लोग अपना काम करवाने के लिए उनके भ्रष्ट आचरण की शिकायत करने के लिए आगे नहीं आते। ऐसी स्थिति में राज्य सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श उपरांत स्थानीय चौकी में तैनात उप अधीक्षक पुलिस भूपेंद्र सोनी एवं वेद प्रकाश लखोटिया द्वारा आगामी सप्ताह में एसीबी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत सोमवार को घडसाना, मंगलवार को सूरतगढ़, बुधवार को रायसिंहनगर, गुरुवार को सादुलशहर, शुक्रवार को करणपुर एवं शनिवार को अनूपगढ़ में शिविर आयोजित कर भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत करने के लिए आगे आने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान भ्रष्टाचार मुक्त गंगानगर हेतु स्थानीय चौकी के दूरभाष नंबर 0154-2473737, 9587061561,  हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 94135-02834 की जानकारी जनसाधारण को दी जाकर भ्रष्टाचार की शिकायत करने का आह्वान किया जाएगा।