राष्ट्रीय कृषि योजना में 10 लाख से ज्यादा राशि प्रोजेक्ट प्राप्त होने पर कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह ने किया सम्मानित





सीके न्यूज/छोटीकाशी डॉट पेज। राजस्थान में बीकानेर संभाग मुख्यालय के स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी.सिंह ने राष्ट्रीय कृषि योजना में 10 लाख से ज्यादा राशि के प्रोजेक्ट प्राप्त होने पर डॉ. पी.के.यादव, आचार्य (उद्यान-विज्ञान) डॉ. आर.एस.राठौड़, सहआचार्य (उद्यान-विज्ञान) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुलपति ने कोरोना.वारियर्स के रूप में गत वर्ष चयनित विनोद महात्मा, अन्नाराम एवं चंद्र सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शनिवार को झण्डारोहण, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरआत कर मार्चपास्ट की सलामी लेने के बाद कुलपति ने कहा कि लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते, देश की भौगोलिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक और भाषाई एकता को बरकरार रखना हमारा कर्तव्य है। बदलते समय के साथ कृषि का परिदृश्य भी बदला है। आज नए-नए कृषि उपकरण और नई तकनीकों के कारण हम आत्मनिर्भर हो चुके हैं। विश्वविद्यालय रैंकिंग में और अधिक सुधार करने, राजस्व वृद्धि करने, एमओयू के प्रभावी क्रियान्वयन, परिसर के सौंदर्यकरण करने तथा वाटर हार्वेस्टिंग जैसी कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करने के संकल्प को दोहराया और कृषि वैज्ञानिकों का आह्वान किया की किसानों तक नई तकनीकें पहुंचाएं जिससे उनकी आय वृद्धि हो सके। इस मौके पर छात्र कल्याण निदेशक प्रो वीर सिंह, डॉ एन एस दहिया, कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, विशेषाधिकारी इंजी विपिन लढ्ढा सहित डीन, डायरेक्टर तथा कार्मिक मौजूद रहे। संचालन डॉ मंजु राठौर ने किया। राष्ट्रगान की प्रस्तुति आइएबीम निदेशक प्रो मधु शर्मा के नेतृत्व में दी गई। कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। सभी कार्मिकों की थर्मल स्कैनिंग की गई। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कृषि एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान तथा विश्वविद्यालय के अधीन कार्यरत समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों में भी ध्वजारोहण किया गया।