बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में लगा कोविड का 1 लाखवां टीका




सीके न्यूज/छोटीकाशी। राजस्थान के बीकानेर में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करते हुए संभाग मुख्यालय की सबसे बड़ी प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल में 67000 से ज्यादा प्रथम डोज व 33000 लगभग दूसरी डोज सहित कुल 100000 के आंकड़े को छुआ। लगातार अवकाश के दिनों सहित, निर्धारित समय से अधिक समय तक काम कर टीकाकरण टीम ने ये उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। यहां कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है ताकि पूरे जिले के लाभार्थी अपनी समस्या लेकर आते है और उनका तुरंत समाधान किया जाता है। डॉ नवल किशोर गुप्ता व डॉ गौरी शंकर जोशी लगातार अपनी सेवाएं यहां दे रहे है। सभी प्रमुख अधिकारियों, मंत्री, विधायक, सहित विशिष्ट व्यक्तियों का टीकाकरण यहां किया गया। महिलाओं के लिए अलग दिवस व बूथ हो, बुजुर्गों को प्राथमिकता, विकलांग व असक्षम लोगों को गाड़ी में टीका लगाना हो, सर्व धर्म गुरुओं के टीकाकरण की बात हो, अभियान के प्रचार प्रसार के लिए पेंट योर टीशर्ट, 15 अगस्त को रंगोली या मैंने टीका लगवा लिया लिखी टोपी हो जैसे सतत प्रयास सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य व पीबीएम अस्पताल अधीक्षक के नेतृत्व व कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशन, सीएमएचओ ओ पी चाहर, आरसीएचओ राजेश गुप्ता के सहयोग से किये गए।