श्रीगंगानगर, 27 जुलाई। एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती अनूपगढ़ कस्बे में एक राजस्व पटवारी को मंगलवार को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी (द्वितीय) के पुलिस उपाधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि चक 6-पीजीएम, तहसील अनूपगढ़ के एक किसान जसविंदर सिंह ने बीते हफ्ते 21 जुलाई को ब्यूरो को शिकायत की कि उसकी पत्नि की कृषि भूमि का इंतकाल दर्ज करने और केसीसी की फाईल तैयार करने की एवज में पटवारी श्रीराम नायक पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन में 4 हजार रुपए की रिश्वत के लिए सहमति हुई और एक हजार रुपए रिश्वत सत्यापन में लिए बाकी के तीन हजार रुपए आज लिए और रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।
श्रीगंगानगर में राजस्व पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
• ChhotiKashi Team

