गंगाशहर {CK NEWS/CHHOTIKASHI} तेरापंथ महिला मंडल, गंगाशहर की नव मनोनीत अध्यक्षा ममता रांका अपने मंडल की सदस्याओं के साथ आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, तुलसी समाधि स्थल आई । सर्वप्रथम नव मनोनीत अध्यक्षा ममता रांका ने गणाधिपति गुरुदेव श्री तुलसी को अपनी भावांजलि अर्पित की और वहां पर माला फेर कर, जप का संगान कर आचार्य श्री तुलसी का पुण्य स्मरण किया । इस अवसर पर प्रतिष्ठान के महामंत्री श्री हंसराज डागा, डा. पुनमचंद तातेड़, दीपक आंचलिया, धर्मेंद्र डाकलिया उपस्थित रहे । आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान संस्थान द्वारा जैन पताका पहनाकर ममता रांका का सम्मान किया गया । श्री हंसराज डागा ने संस्थान के चल रहे विभिन्न प्रकल्पो के बारे में जानकारी दी और तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी संस्थान परिवार में नियमित हो ऐसा निवेदन किया । डा: पी.सी. तातेड, दीपक आंचलिया और धर्मेंद्र डाकलिया ने नव मनोनित अध्यक्षा ममता रांका को पूर्व कार्यकाल के सफलतम होने पर बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की । ममता रांका ने तुलसी समाधि स्थल से गुरुदेव का पावन स्मरण कर, यहां से ऊर्जा प्राप्त कर अपने इस कार्यकाल की शुरआत करने का मानस बनाया । उन्होंने संस्थान के साथ मिलकर तेरापंथ महिला मंडल की सक्रिय भूमिका के बारे में अपना चिंतन स्पष्ट रखा । इस अवसर पर महिला मंडल की निवर्तमान मंत्री कविता चोपड़ा, मीनाक्षी आंचलिया, बिंदु छाजेड़, चंचल चौरड़िया आदि उपस्थित रहे ।
नव मनोनित अध्यक्षा ममता रांका ने तुलसी समाधि स्थल पहुंचकर गुरुदेव का पुण्य स्मरण किया