भर्ती परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाते हुए बीकानेर कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन




बीकानेर, 7 जुलाई। माननीय राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के परिणाम में तकनीकी गड़बड़ी या धांधली करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलक्टर के मार्फत राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीष एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों का आरोप है कि राजस्थान हाईकोर्ट द्वारा 3 से 8 अप्रैल के बीच स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था, जो कि आर्या कॉलेज जयपुर में एक सॉफ्टवेयर द्वारा आयोजित की गई। इस भर्ती परीक्षा का परिणाम हाल ही 30 जून को जारी किया गया है। आरोप है कि जिसमें देखने को मिला कि एक भी योग्य एवं होनहार अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ है। अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जिसमें चाहे तकनीकी गड़बड़ी हुई हो या फिर धांधली। अभ्यर्थियों ने कहा कि केवल बीकानेर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेशभर में होनहार अभ्यर्थियों का गला घोंटा गया है। अभ्यर्थियों ने मांग कि है कि हाईकोर्ट इस परिणाम को दुबारा जारी करें या फिर भर्ती परीक्षा को रद्द कर नए सिरे से परीक्षा का अयोजन करें। इसी मांग को लेकर आज पूरे प्रदेशभर के जिला मुख्यालय पर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन कर जिला कलक्टर के मार्फत हाईकोर्ट मुख्य न्यायाधीश एवं रजिस्ट्रार को ज्ञापन दिया गया।