शिक्षा परिवार बीकानेर शाखा का प्रतिनिधिमण्डल मिला एडीएम सिटी शर्मा से




बीकानेर, 12 जुलाई (सीके न्यूज)। राजस्थान में शिक्षा परिवार बीकानेर शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा एवं संयुक्त निदेशक  श्याम सिंह सांखला को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। शिक्षा परिवार के बीकानेर मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार डागा ने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर जिले की असंख्य स्कूलों के संचालक ज्ञापन देने हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन का मुख्य विषय था शिक्षा निदेशक द्वारा आदेशित बिना टीसी एवं दस्तावेजों के विद्यार्थियों को शपथ पत्र के आधार पर प्रवेश लेने के संदर्भ में था। चूंकि कोरोना काल के कारण 2019 से 2021 तक विद्यार्थियों की फीस बाकी है, कुछ विद्यालयों की बहुत ज्यादा आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसी स्थिति में यदि विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में बिना टीसी अथवा दस्तावेजों के प्रवेश किया जाएगा तो तमाम स्कूलों का भविष्य अंधकार में होगा। शिक्षा परिवार बीकानेर के जिलाध्यक्ष सवाई सिंह राजपुरोहित ने बताया शिक्षा विभाग में बिना किसी सोचा एवम् तरीके से स्कूलों के सामने एक अब वसंगति पूर्ण स्थिति रख दी है। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य मनोज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सरकार आए दिन कुछ नए नए तौर.तरीकों के माध्यम से निजी स्कूलों पर कुठाराघात सा व्यवहार कर रही है। पिछले वर्ष का आरटीई का पैसा न देना एवं विभिन्न बेतुके आदेशों के साथ सरकार की ऐसा प्रतीत हो रहा है सरकार को सोचना चाहिए कि हम जैसों को सहायता दें और सहायता नहीं दे पाते हैं तो कम से कम ऐसे आदेशों को वर्तमान स्थिति में प्रकाशित न किया जाए।