’उच्च शिक्षा मंत्री ने देशनोक और कोलायत में भेंट की एक-एक एम्बुलेंस’ / विधायक निधि कोष से करवाई गई हैं उपलब्ध




बीकानेर, 18 जून। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने विधायक निधि कोष से देशनोक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को एक एम्बुलेंस शुक्रवार को उपलब्ध कराई। सभी आवश्यक चिकित्सकीय संसाधनों से सुसज्जति इस एम्बुलेंस पर लगभग 15 लाख रुपये व्यय हुए हैं। भाटी ने कहा कि विधायक कोष से दी गई राशि से शीघ्र सी.एच.सी. देशनोक को आगामी आठ दिनों में नई एक्स-रे मशीन सहित अन्य चिकित्सकीय संसाधन मिल जाएंगे। एक्स रे मशीन के लिए तकनीकी कर्मचारी की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए देशनोक को आॅक्सीजन उपलब्धता के दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए 50 ऑक्सीजन सिलेण्डर क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इसका टेण्डर हो गया है। उन्होंने बताया कि सी.एच.सी. में सभी रिक्त पदों को भरवाने की कार्यवाही भी प्राथमिकता से की जाएगी। उन्होंने बताया कि देशनोक सी.एच.सी. के लिए 53 नर्सिंग स्टाॅफ के पद स्वीकृत हुए हंै।

’कोलायत में भेंट की एम्बुलेंस’

उच्च शिक्षा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोलायत के प्रभारी डाॅ. दीवाकर को विधायक निधि कोष से उपलब्ध करवाई गई एम्बुलेंस की चाबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायक निधि कोष से कोलायत विधानसभा क्षेत्र के सभी छह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक-एक एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि उनका यही प्रयास रहेगा कि कोलायत में ही सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं मिलें। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कोलायत के लिए ट्रोमा सेंटर भी स्वीकृत करवाया गया है। शीघ्र ही इसका कार्य प्रारम्भ हो जाए, इसके प्रयास किए जाएंगे। इसके लिए भूमि चिन्हीकरण करने के लिए निर्देशित किया।

इस दौरान भाटी ने राज्य सरकार द्वारा कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए उपलब्ध करवाए गए 47 आक्सीजन कंसंट्रेटर ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ. अनिल कुमार वर्मा को सौंपे। उन्होंने कहा कि यह कंसंट्रेटर कोलायत के सभी राजकीय चिकित्सा संस्थानों में आवश्यकता के अनुसार पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएचसी परिसर में निर्माणाधीन आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट का अवलोकन भी किया तथा इसका कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ओ.पी. चाहर, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, तहसीलदार हरिसिंह शेखावत, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, बिशन सिंह भाटी मियांकौर, जिला परिषद सदस्य मोहन दान, मदन चैहान, पंचायत समिति सदस्य खेमाराम, मनीष सेठिया, रूपाराम मेघवाल, राजूसिंह देवड़ा, कोटड़ी सरपंच सोहन लाल, झझू सरपंच घमूराम नायक उपस्थित रहे।